कार्यदायी संस्थाओं से जवाब तलब, कई भवनों का निर्माण नहीं हो सका पूरा
Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की धीमी रफ्तार पर सीएस सख्त, दी चेतावनी
कार्यदायी संस्थाओं से जवाब तलब, कई भवनों का निर्माण नहीं हो सका पूरा बेतिया : सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण की धीमी गति को गंभीरता से लिया है. मामले में संबंधित एजेंसी एवं संवेदकों की लापरवाही मानते हुए जवाब-तलब किया है. उन्होंने इस बाबत जारी अपने आदेश में […]
बेतिया : सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण की धीमी गति को गंभीरता से लिया है. मामले में संबंधित एजेंसी एवं संवेदकों की लापरवाही मानते हुए जवाब-तलब किया है. उन्होंने इस बाबत जारी अपने आदेश में एक सप्ताह के अंदर जावाब देने को कहा है. जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी एवं संवेदक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ. अरुण कुमार सिन्हा ने जारी पत्र में कहा है कि एमएसडीपी योजना के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोखुला एवं डुमरिया का भवन निर्माण कराया जाना था. इसके 26 फरवरी 2016 को कार्यादेश निर्गत किया गया. इस कार्य को 9 माह में ही पूरा करना था, लेकिन वर्तमान समय तक इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement