बेतिया : जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही उन्हें शहर में काफी हद तक ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा. डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बरवत से पथरीघाट फोरलेन निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. अरेराज-बेतिया मुख्य सड़क, बरवत सेना से सर्किट हाउस होते हुए बड़ा रमना मैदान, मेडिकल काॅलेज अस्पताल व पथरी घाट तक जाने वाली डबल लेन की सड़क को शीघ्र ही फोर लेन का बनाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बरवत से पथरीघाट तक फोरलेन निर्माण की स्वीकृति
बेतिया : जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही उन्हें शहर में काफी हद तक ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा. डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बरवत से पथरीघाट फोरलेन निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. अरेराज-बेतिया मुख्य सड़क, बरवत सेना से सर्किट हाउस होते हुए बड़ा रमना […]
इस सड़क की कुल लंबाई 6 किलोमीटर होगी. डीएम ने बताया कि इस फोरलेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था. विभाग के अभियंता प्रमुख भवानी नंदन ने डबल लेन की इस सड़क को फोर लेन में बदलने की स्वीकृति दे दी है. सड़क निर्माण यथाशीघ्र हो सके इसके लिए अभियंता प्रमुख ने पथ निर्माण विभाग उतर के मुख्य अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की चौड़ीकरण कार्य हो सके. डीएम ने बताया कि प्राक्कलन बनने के बाद बजट जारी होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement