लड़के की पुजाई कर तिलगही से घर लौट रहे थे बरवा गांव के लोग
Advertisement
टेंपो-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
लड़के की पुजाई कर तिलगही से घर लौट रहे थे बरवा गांव के लोग बेतिया : बेतिया सरिसवा रोड पर सिंघाछापर गांव के समीप शुक्रवार की रात टेंपो ट्रैक्टर की भिड़ंत में टेंपो पर सवार 65 वर्षीय महादेव राम की मौत हो गयी है. जबकि घटना में तीन अन्य घायल हो गये हैं. जानकारी के […]
बेतिया : बेतिया सरिसवा रोड पर सिंघाछापर गांव के समीप शुक्रवार की रात टेंपो ट्रैक्टर की भिड़ंत में टेंपो पर सवार 65 वर्षीय महादेव राम की मौत हो गयी है. जबकि घटना में तीन अन्य घायल हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा निवासी महादेव इलाज के दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. घायलों में बरवा निवासी अमर पासवान, बासुदेव राम, बुलेट पासवान का नाम शामिल है.
शादी का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. पुलिस टेंपो को जब्त कर ली है. जबकि ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आसपास लगे शीशी कैमरे से ट्रैक्टर की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बरवा गांव के लोग कमला पासवान की पुत्री की पूजाई के लिए नौतन के तिलंगही गांव में गये थे. पूजाई की रस्म संपन्न करा वापस टेंपो से लौट रहे थे. इसी दौरान सिंघाछापर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. इसी बीच ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement