बेतिया : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में एक सेवानिवृत्त चिकित्सक को पदाधिकारी बना देने की सूचना पर शनिवार को स्वास्थ्य महकमे में चर्चा का विषय बना रहा.
पूरे दिन जितनी मुंह उतनी बातें होती रही. विभाग पर लोग कटाक्ष करते रहे. हालांकि सिविल सर्जन ने इसे तकनीकी फॉल्ट बताया है. जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई. इसमें कुल 24 चिकित्सकों के स्थानांतरण व प्रमोशन की सूचना है.
विभाग द्वारा जारी सूचना में डॉ सिंहेश्वर प्रसाद मंडल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया पश्चिम चंपारण को मधेपुरा का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि विभागीय जानकारों के अनुसार डॉ सिंहेश्वर प्रसाद मंडल करीब एक साल पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
नतीजतन यह प्रमोशन पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस पर खूब चर्चा की हालांकि विभागीय अधिकारियों ने इसे तकनीकि फाल्ट बताया. सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस संदर्भ में विभाग से बात हुई है और इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गयी है.