13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर फेंके गये शव को बांस से एक-दूसरे के क्षेत्र में ढकेलती रही पुलिस

बैरिया (प.चं.) : हत्या कर नदी में फेंके गये एक युवक के शव को बरामद करने के लिए तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. तीनों थानों की पुलिस का तर्क था कि जहां शव पड़ा है, वह उनके सीमा क्षेत्र में नहीं आता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि […]

बैरिया (प.चं.) : हत्या कर नदी में फेंके गये एक युवक के शव को बरामद करने के लिए तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. तीनों थानों की पुलिस का तर्क था कि जहां शव पड़ा है, वह उनके सीमा क्षेत्र में नहीं आता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि इस दौरान तीनों थानों की पुलिस शव को बांस के सहारे एक दूसरे थाना क्षेत्रों में ढकेलती भी रही. नतीजा यह हुआ कि शव क्षत-विक्षत हो गया. करीब साढ़े तीन घंटे के बाद एसडीपीओ के हस्तक्षेप पर शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने चंद्रावती नदी में एक शव उतराते हुए देखा. शव जिस स्थान पर शव फेंका गया था, वह नौतन, बैरिया और मुफस्सिल थाने की सीमा से सटा हुआ है. लोगों ने सुबह करीब आठ बजे इसकी सूचना बैरिया थाना पुलिस को सूचना दी. लेकिन, थानाध्यक्ष ने शव को अपने सीमा क्षेत्र से बाहर होने का हवाला दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने मुफस्सिल और फिर नौतन पुलिस को मामले की जानकारी दी. दोनों थानों की पुलिस भी सीमा क्षेत्र का हवाला देकर मामले में हस्तक्षेप करने में टाल-मटोल करती रही.
इसी विवाद में तीनों थानों की पुलिस फंसी रही और शव पड़ा रहा. बाद में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ पंकज रावत ने बैरिया थानाध्यक्ष श्याम किशोर पंडित को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिर दोपहर करीब 11.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें