19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी रोड काटने पर हंगामा

निर्माण एजेंसी के वाहन व कर्मियों को नौरंगाबाग के लोगों ने घेरा बेतिया : अमृत (अटल मिशन फॉर अर्बन रिफॉर्म) के तहत शहर में नल जल आपूर्ति के ठेकेदार के कर्मियों द्वारा पीसीसी रोड काटने पर गुरुवार को लोगों ने हंगामा किया. वार्ड 32(नौरंगाबाग) के विक्रमा प्रसाद, मिस्टर राउत, जगन्नाथ राउत, दीपक कुमार, पप्पू राउत […]

निर्माण एजेंसी के वाहन व कर्मियों को नौरंगाबाग के लोगों ने घेरा

बेतिया : अमृत (अटल मिशन फॉर अर्बन रिफॉर्म) के तहत शहर में नल जल आपूर्ति के ठेकेदार के कर्मियों द्वारा पीसीसी रोड काटने पर गुरुवार को लोगों ने हंगामा किया. वार्ड 32(नौरंगाबाग) के विक्रमा प्रसाद, मिस्टर राउत, जगन्नाथ राउत, दीपक कुमार, पप्पू राउत आदि ने निर्माण एजेंसी(नालंदा इंजिकाम, पटना) की रोड कटर मशीन को घेर कर हंगामा किया.

बवाल की खबर पाकर पहुंचे कार्यकारी एजेंसी के जेई राजेश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जेई ने कहा कि तोड़े गये रोड को फिर से पूर्ववत करा दिया जायेगा. काम रोकवा कर हंगामा करने वाले उपरोक्त लोग फिर आक्रोशित हो उठे. लोगों एजेंसी के इंजीनियर राजेश कुमार से पूछा कि बीते एक साल में आपकी कम्पनी ने शहर की दर्जनभर जर्जर सड़कों का और कबाड़ा निकाल दिया है.

उसमें से एक भी सड़क पूर्ववत दुरुस्त नहीं हो पायी है.लोगों का आक्रोश देख कर जेई राजेश कुमार ने बुडको के साइट इंचार्ज व कनीय अभियंता मनीष कुमार से मदद मांगी. लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचने में असमर्थता जाहिर की.

बुडको के साइट इंचार्ज अभियंता बोले रोड को तोड़ कर छोड़ देना गलत : बुडको के कनीय अभियंता व साइट इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि रोड को तोड़ कर छोड़ना गलत है.पूरे शहर की नालन्दा इंजिकाम कम्पनी व अन्य निर्माण एजेंसियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गयी सड़कों की वे रिपोर्ट करेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि अब तक की स्थिति में रोड को तोड़ने का लोगों द्वारा विरोध कुछ हद तक जायज है.

कम्पनी को मिले कार्यादेश में विकल्प नहीं होने पर ही पक्की सड़क को तोड़ने तथा पाइप डालने के बाद उसे फिर से पूर्ववत कर देने का उल्लेख है. जबकि नौरंगाबाग में विकल्प रहते पीसीसी रोड तोड़ने की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें