बेतिया : सर्द हवाओं संग सर्दी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते दो दिन से चल रही पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. लगातार दूसरे दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. धूप नहीं हुई. नतीजा बुधवार को पारा अन्य दिनों के अपेक्षा नीचे घटकर न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे सर्दी का एहसास हुआ. ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे. भीड़-भाड़ वाले बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही दिखे. खास यह रहा कि बुधवार की सुबह जब नींद खुली तो कोहरे का धुंध छाया हुआ था.
Advertisement
पारा@100 से., दूसरे दिन भी छाया धुंध, बढ़ी सर्दी
बेतिया : सर्द हवाओं संग सर्दी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते दो दिन से चल रही पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. लगातार दूसरे दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. धूप नहीं हुई. नतीजा बुधवार को पारा अन्य दिनों के अपेक्षा नीचे घटकर न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच […]
आठ मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही थी और विजिबिएलिटी 60 मीटर थी. लगा कि दोपहर में धूप होगी, लेकिन आसमान में पूरे दिन धुंध छाया रहा. हालांकि दोपहर में पारा 18 तक पहुंचा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट होने लगी. रात में न्यूनतम तापमान 9 तक पहुंच गया. ठंड का असर कुछ यूं रहा कि सड़कों पर कम लोग ही दिखे. शाम के समय हमेशा गुलजार रहने वाले मीना बाजार, लाल बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा.
मैनाटांड़ में स्कूल में बेहोश होकर गिरा छात्र
मैनाटांड़. ठंड के बढ़ते प्रकोप से एक छात्र मूर्छित होकर गिर गया. घटना इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार में स्थित राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने बताया कि चौथा वर्ग के छात्र इस्लाम मियां का पुत्र महताब आलम क्लास में पढ़ाई करने के दौरान बढ़ती ठंड के प्रकोप से मूर्छित होकर गिर गया. छात्र का इलाज इनरवा के निजी नर्सिंग होम में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement