27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में देरी में फंसे कई सीओ, वेतन पर रोक

डीएम ने किया जवाब तलब, वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश बेतिया :दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में देरी एवं उदासीनता बरतने के मामले में जिले के एक दर्जन से अधिक अंचलाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित अंचलाधिकारियों को हर हाल में दाखिल- […]

डीएम ने किया जवाब तलब, वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

बेतिया :दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में देरी एवं उदासीनता बरतने के मामले में जिले के एक दर्जन से अधिक अंचलाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित अंचलाधिकारियों को हर हाल में दाखिल- खारिज के वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
मामलों के लंबित रखने पर अपर समाहर्ता नंद किशोर साह ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने दाखिल खारिज वादों के मामले को सरकार की प्राथमिकता बताया है और लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने खराब उपलब्धि वाले अंचल अधिकारियों को दाखिल खारिज शिविर में हर हाल में लंबित वादों के निष्पादन का निर्देश दिया है. इधर जिलाधिकारी के सख्ती के बाद कई अंचलों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
अंचलवार समीक्षा में अब तक 40 फीसद मामलों के निष्पादन हुए हैं. जबकि कई मामले ऐसे हैं, जिसका निष्पादन अभी होना है. अपर समाहर्ता ने लंबित वादों के निष्पादन के लिए संबंधित पक्ष से संपर्क कर उसमें आ रही त्रुटि को हर हाल में दुरूस्त करने को कहा है. ताकि मामलों का निष्पादन हो सके.
उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज के निष्पादन के अद्यतन स्थिति पर प्रतिदिन उनके स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है. अधिक लंबित मामले के कारण संबंधित सीओ पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि गौनाहा एवं रामनगर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में बेहतर परिणाम आये हैं.
आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही जमा करें दाखिल खारिज के आवेदन
अपर समाहर्ता ने दखिल खारिज के आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों को आरटीपीएस काउंटर पर हीं जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन प्रक्रिया आने के बाद लोग अन्य इंटरनेट ढाबों से भी आवेदन पत्र जमा कर रहे है। लेकिन कई आवेदनों में त्रुटि रहने के कारण आवेदनों के निष्पादन में तनकीकी कठिनाई आ रही है.
उनहोंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक आरटीपीएस काउंटर से भीआवेदन पत्र जमा कराये जा सकते है। जहां प्रशिक्षित कार्यपालक सहायक उनके आवेदनों में मिल रही त्रुटियों को सही कर सकेंगे. उसका निराकरण वहीं कर लिया जाएगा। ऐसे में उनके आवेदनों के लंबित होने की संभावना नहीं रह जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें