जांच रिपोर्ट व जवाब-तलब केबाद डीएम ने की कार्रवाई
Advertisement
कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में लिपिक निलंबित
जांच रिपोर्ट व जवाब-तलब केबाद डीएम ने की कार्रवाई बेतिया : कार्यालय से हमेशा गायब रहने एवं अनुपस्थित अवधि की हाजिरी बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने चनपटिया प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लिपिक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं निलंबित लिपिक के […]
बेतिया : कार्यालय से हमेशा गायब रहने एवं अनुपस्थित अवधि की हाजिरी बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने चनपटिया प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लिपिक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं निलंबित लिपिक के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर भेजने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी डॉ. देवरे के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि चनपटिया प्रखंड में पदस्थापित लिपिक अजीत कुमार पर योगापट्टी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापन के दौरान आरोप लगा था कि वे हमेशा कार्यालय से गायब रहते हैं.
अजीत गायब अवधि की हाजिरी भी बाद में बना लेते हैं. इसके साथ ही जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा रोकड़ बही संधारण के क्रम में भी इनके द्वारा लापरवाही बरती गयी तथा सहयोग नहीं किया गया. जांच दल के समक्ष रोकड़ बही और पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया. प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर अजीत कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी.
लेकिन इनका जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ विभागीय कार्रवाई संचालन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रपत्र क गठित कर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला राजस्व शाखा बेतिया निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement