नरकटियागंज : शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार की देर रात एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शहर से सटे अंबेडकर नगर में पुलिस ने जहां 15 लीटर अवैध शराब के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं एक मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरणों की जप्ती की गयी है.
Advertisement
अांबेडकर नगर में शराब की भट्टी ध्वस्त, चार हिरासत में
नरकटियागंज : शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार की देर रात एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शहर से सटे अंबेडकर नगर में पुलिस ने जहां 15 लीटर अवैध शराब के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं […]
एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि जिन चार युवकों को हिरासत में लिया गया है उनके बारे में छानबीन की जा रही है. शिकारपुर पुलिस को मामले में जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस को सुचना मिली की शराब के कुछ कारोबारी नेपाल से शराब लेकर शहर से सटे अंबेडकर नगर में पहुंचने वाले है.
सुचना मिलते ही एसडीपीओ अंबेडकर नगर पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान चुलाई शराब बनाने का उपकरण व शराब बनाने का रॉ मेटेरियल मिलने के बाद पुलिस ने रॉ मेटेरियल को वही नष्ट कर दिया और उपकरण को जप्त कर शिकारपुर थाने लाई.
मोबाइल चोरी मामले में एक गिरफ्तार
बगहा. पटखौली ओपी की पुलिस ने छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कैलाशनगर वार्ड नंबर 7 निवासी शुभम श्रीवास्तव के रूप में की गयी है. जिसके विरुद्ध मोबाइल फोन चोरी मामले में कांड संख्या 341/19 दर्ज करायी गयी है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement