मझौलिया : अंचल कार्यालय में आगामी 12 दिसंबर को राजस्व विभाग के प्रधान अपर सचिव द्वारा विभिन्न अभिलेखों का ऑडिट समीक्षा की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी जौवाद आलम ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अंचल कर्मियों को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज से संबंधित अभिलेख समेत अन्य राजस्व संबंधित अभिलेखों की डेटाबेस अलग-अलग तैयार करें.
Advertisement
12 को प्रधान अपर सचिव करेंगे अभिलेखों की ऑडिट समीक्षा
मझौलिया : अंचल कार्यालय में आगामी 12 दिसंबर को राजस्व विभाग के प्रधान अपर सचिव द्वारा विभिन्न अभिलेखों का ऑडिट समीक्षा की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी जौवाद आलम ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अंचल कर्मियों को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज से संबंधित अभिलेख समेत अन्य राजस्व संबंधित अभिलेखों की […]
सीओ ने राजस्व अधिकारी सुनील कुमार को अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव के साथ क्षेत्रवार ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन, अतिक्रमण वाद, जनता दरबार से प्राप्त आवेदन, अनुमंडलीय लोक सूचना अधिकार के तहत विभिन्न अभिलेखों की समीक्षा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से क्षेत्रवार आवेदनों की जांच संबंधित कागजात के बारे में पूछताछ करते हुएअविलंब रिपोर्ट देने की गाइडलाइन जारी किया. वहीं अंचल के प्रधान सहायक दीपक कुमार दास से अभिलेखों का संधारण करने व नजारत से संबंधित कागजातों को अपडेट करने की जिम्मेवारी दी. इस मौके पर अमित कुमार राय, डाटा ऑपरेटर विकास कुमार समेत सभी राजस्वकर्मी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement