33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में टेंपो चालक व भाई की गला रेत हत्या

बेतिया : शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड में अपराधियों ने टेंपो चालक बसवरिया पीपल चौक के लालबाबू महतो (22) व उसके फुफेरे भाई लालसरैया के कन्हैया कुमार(17) की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या से पहले दोनों को ग्राउंड में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. दोनों के शव पर दर्जनों जगह धारदार हथियार से […]

बेतिया : शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड में अपराधियों ने टेंपो चालक बसवरिया पीपल चौक के लालबाबू महतो (22) व उसके फुफेरे भाई लालसरैया के कन्हैया कुमार(17) की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या से पहले दोनों को ग्राउंड में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. दोनों के शव पर दर्जनों जगह धारदार हथियार से गोदने के निशान हैं.

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला छिनतई गिरोह से जुड़ रहा है. पुलिस को शक है कि गिरोह के विवाद में इन दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. परिजनों ने बताया कि लालबाबू टेंपो चलाता था, जबकि उसका फूफेरा भाई कन्हैया हरिद्वार में मजदूरी बाकीकरता था.

एक माह पहले ही घर आया था. तीन दिनों से लालबाबू महतो (22) अपने फूफेरे भाई कन्हैया कुमार (17) के साथ ही था. गुरुवार की शाम परिवार वालों की बात दोनों से हुई थी. इसके बाद दोनों की हत्या की जानकारी उस समय मिली, जब आसपास के लोगों ने शुक्रवार की सुबह हजारी पशु मेला ग्राउंड में दो युवकों के शव पड़े हुए देखे.

सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों ने शवों की पहचान नहीं होने की बात कही. मौके पर सदर एसडीपीओ ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतकों का फोटो वायरल हुआ जिसको एक मृतक के बड़े भाई के दोस्त ने देखा. इसके बाद परिजनों को सूचना मिली. सबने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव की पहचान की.

शहर में सक्रिय छिनतई गिरोह पर शक

रात में राहगीरों और यात्रियों से लूटपाट को अंजाम देने वाले छिनतई गिरोह पर दोनों भाईयों के हत्या का शक है. पुलिस सूत्रों की माने तो लालबाबू और इसके भाई कन्हैया की हत्या छिनतई को लेकर हुए विवाद के बाद की गई है. हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें