आरपीएफ, एसएसबी व रेल पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
रेलवे जंक्शन से 2.92 लाख रुपये की सुपारी जब्त
आरपीएफ, एसएसबी व रेल पुलिस ने की कार्रवाई नरकटियागंज : आरपीएफ, एसएसबी व रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के पश्चिमी छोर से 835 किलो नेपाली सुपारी जब्त की गयी है. बुधवार को हुई इस कार्रवाई में सुपारी का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति […]
नरकटियागंज : आरपीएफ, एसएसबी व रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के पश्चिमी छोर से 835 किलो नेपाली सुपारी जब्त की गयी है. बुधवार को हुई इस कार्रवाई में सुपारी का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति है.
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जब्त सुपारी की कीमत 2 लाख 92 हजार रुपये है. रेल पुलिस ने एसएसबी व आरपीएफ के सहयोग से यह कार्रवाई की है. बता दें कि रेल पुलिस को लावारिस हालत में 12 बोरी में रखे गये सुपारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी.वही दूसरी ओर रेल पुलिस ने फुट ओवर ब्रिज के पास चोरी की योजना बनाते रामनगर थाना क्षेत्र के नेपाली टोला गांव निवासी प्रमोद राम को गिरफ्तार की है. उसके पास से एक चाकू व ब्लेड भी बरामद की गयी है. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धराये युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement