बेतिया : भाई के साथ खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक के साथ मॉल के कर्मी ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर सभी कर्मियों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. मामला शहर के सुप्रिया रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल का है. आरोप है कि कर्मियों ने ग्राहक कालीबाग जोड़ा इनार निवासी रवि कुमार को मॉल से घसीट कर बाहर लाकर भी पीटा. इससे रवि के सिर में गंभीर चोट आ गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर रवि को कर्मियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने मौके से एक कर्मी को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
शॉपिंग मॉल के कर्मियों ने ग्राहक को घसीट कर पीटा
बेतिया : भाई के साथ खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक के साथ मॉल के कर्मी ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर सभी कर्मियों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. मामला शहर के सुप्रिया रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल का है. आरोप है कि कर्मियों ने ग्राहक कालीबाग जोड़ा इनार निवासी रवि कुमार को मॉल […]
नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सोनू को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि रवि कुमार रविवार की देर शाम अपने भाई के साथ मॉल में कपड़ा खरीदारी करने गया था. मॉल के ट्रायल रूम में एक कपड़ा को पसंद कर बाकी वहीं रख दिया.
आरोप है कि इसी दौरान कर्मी सोनू आया और गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर अन्य स्टॉफ के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया. मॉल के 45 स्टाफ मिलकर उसे पकड़ कर बाहर लाए और मारपीट करने लगे. तब रवि के भाई ने इसकी सूचना मैनेजर को दी. बाद में उसने पुलिस को खबर की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस रवि को कर्मियों के चंगुल से छुड़ाया और एक स्टॉफ को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement