बेतिया : गोली मारकर व्यवसायी के कर्मी राहुल वर्णवाल से 15 लाख लूटने की घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी में लगी है. सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान व एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में मंगलवार को कुल सात थानों की पुलिस ने बेतिया मंडल कारा में छापेमारी की. सभी बैकर, सेल एक-एक कर जांच किये गये. जेल के परिसर की भी अच्छी तरह तलाशी ली गयी. इसमें पुलिस को दो घंटों से अधिक का समय लगा.
Advertisement
मंडलकारा से जुड़ रहा गोली मार कर्मी से ” 15 लाख लूटने के मामले का तार
बेतिया : गोली मारकर व्यवसायी के कर्मी राहुल वर्णवाल से 15 लाख लूटने की घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी में लगी है. सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान व एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में मंगलवार को कुल सात थानों की पुलिस ने बेतिया मंडल कारा में छापेमारी की. सभी बैकर, सेल एक-एक कर जांच किये […]
छापेमारी में नगर थाना, मुफस्सिल, कालीबाग ओपी, बानूछापर ओपी, मनुआपुल, कुमारबाग ओपी, व चनपटिया थाने की पुलिस ने भाग लिया. हालांकि पुलिस को जेल से कुछ भी अवैध सामग्री प्राप्त नहीं हुई. जानकारी के अनुशार जेल पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ ने जेल में बंद कोढ़ा गैंग के सदस्यों से पूछताछ की.
पुलिस को गोली मारकर लूट को अंजाम देने में गैंग के शामिल होने की खबर है. जेल से हाल ही में बाहर आये अपराधियों की मिली-भगत की बात भी पुलिस को पता चली है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ के बाद अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस को अब तक मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली है.
कोढा गैंग के अपराधियों ने एक साल में दिये हैं कई घटनाओं को अंजाम : 29 जून को 500 ग्राम चरस के साथ कोढा गैंग के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन अपराधियों ने और भी वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. इन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2018 को पॉवर हाउस चौक से वाहन की डिक्की से 3 लाख 80 हजार रुपये चुराये.
25 दिसंबर 2018 को स्टेट बैंक के पास से चार लाख रूपये निकाले. 26 जनवरी 2019 को 95 हजार रूपये लूटे. इसके अलावा इस गैंग के लोगों ने सुप्रिया रोड़ से पांच लाख रूपये उड़ाने की बात भी कबूली. एक जून को नगर के सुप्रिया रोड में शिक्षक के बाइक की डिक्की से 65 हजार रूपये चुराते पकड़े गये. सूत्रों की माने तो जेल में रोहन, राहुल यादव, अरूण व शत्रुघ्न कैद हैं, जिनका संबंध कोढ़ा गैंग से है.
प्रशिक्षण देने के बाद देते हैं घटना को अंजाम : अलग-अलग घटनाओं में पकड़े गये कोढ़ा गिरोह के सदस्यों से पुलिस को जानकारी मिली है कि आपराधिक घटनाओं को लेकर सभी को प्रशिक्षण दिया जाता है. गैंग के सदस्य विशेष रुप से लूट, छिनतई, चोरी आदि के लिए पूर्ण प्रशिक्षण पाते हैं. परफॉरेंस के आधार पर इन अपराधियों को अलग-अलग गिरोह बांटकर विभिन्न जिलों में भेजा जाता है.
बैंक ग्राहकों को बनाते हैं निशाना : कोढ़ा गैंग के अपराधी अमूमन बैंक ग्राहकों को निशाना बानाते हैं. इनके निशाने पर मोटी रकम लेकर बैंक जाने व बैंक से निकालने वाले ग्राहक होते हैं. टीम बनाकर यह काम किया जाता है. जिसमें सूचना देने से लेकर ग्राहकों के पहचान बताने से लेकर घटना को अंजाम देने और फरार होने तक की प्लानिंग रहती है.
गोली मार कर 15 लाख लूटने के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी : पैसे लेकर बैंक जाने के क्रम में गोली मारकर हुई लूट मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तेल व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी व बैंक जाते समय राहुल वर्णवाल के सहयोगी बसवरिया पीपल चौक निवासी प्रेम कुमार के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रेम ने बताया है कि वह राहुल के साथ बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था. रास्ते में दो बाइक से चार बदमाशों ने पंद्रह लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और राहुल को गोली भी मार दी. हेलमेट पहनने के कारण वह अपराधियों का चेहरा नहीं देख सके.
जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी
जेल में बंद अपराधियों ले पूछताछ की गयी है. सोमवार को हुई गोली मारकर लूट की घटना के अलावा और भी मामले को लेकर पूछताछ की गयी. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
पंकज रावत, एसडीपीओ,
बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement