योगापट्टी : आंगनबाड़ी भवन पर कतिपय लोगों की ओर से कब्जा करने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर सेविका से बदसलूकी कर पिटाई के बाद केंद्र की सामग्री भवन से निकालकर फेंक दिया गया है. यह मामला थाना क्षेत्र के बडहरवा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 की है. ऐसे यह कोई नयी बात नहीं है. प्राथमिकी में बताया गया है कि इसके पूर्व भी कई बार इसको लेकर विवाद हो चुका है.
इस मामले में पीड़िता द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि हरिशंकर पासवान, शांति देवी, नमक पासवान व उमेश पासवान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 की सेविका रीता देवी से बदसलूकी करते हुए मारपीट की गयी.
साथ ही इन लोगों द्वारा भवन में रखें केंद्र की राशन व सामान को बाहर निकाल कर फेंक दिया गया. वहीं इस मामले में बताया गया है कि पहले भी हरिशंकर पासवान द्वारा आंगनबाड़ी भवन पर कब्जा करने को लेकर सेविका पर दबाव बनाया गया है. इसको लेकर कई बार नोकझोंक हो चुका है.
इसे स्थानीय लोगों द्वारा मामला शांत करवाया गया था. इस संबंध में पूर्व में भी पीड़िता द्वारा विभाग को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर चारों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.
मारपीट में तीन घायल
रामनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के मसान टोला फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया. जहां डा. डीएस आर्या ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान मसान टोला फुलवरिया गांव निवासी खुर्शेद साई (25 वर्ष), रेयाज साई (42 वर्ष) व जेअला खातून (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. बता दें कि गांव के ही सेराजुद्दीन साई की पुत्री की शादी घायल रेयाज साई के यहां हुई थी. कुछ दिन से इन दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था.