3000 लीटर छोवा, 150 लीटर चुलाई शराब व छह बोतल व्हिस्की बरामद
बेतिया : मद्य निषेध विभाग की ओर से शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान जारी है. इसी क्रम में बीती रात बेतिया शहर के संतघाट, पावर हाउस, आईटीआई आदि जगहों पर छापेमारी कर छह बोतल व्हिस्की जब्त किया गया है. इसके साथ ही लाल बाजार नुनिया टोली के संजय कुमार व आईटीआई के किशोरी यादव को शराब सेवन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
वहीं शनिवार की सुबह मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनौली, लालगढ़, बानूछापर ओपी क्षेत्र के ताराबाग में मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 150 लीटर चुलाई शराब एवं चुलाई शराब बनाने के लिए रखे गये 3000 लीटर छोवा को जब्त कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि बानूछापर ओपी क्षेत्र के ताराबाग से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ छावनी के मनोज राम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य लालसरैया, गनौली जगहों पर 20 चुलाई भट्ठी को ध्वस्त करते हुए चुलाई शराब निर्माण में उपयोग करने वाले 21 तसला, 9 चुलाई मशीन, 8 गैस सिलेंडर, 5 गैस बर्नर एवं 1 गैस चूल्हा जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मद्य निषेध विभाग द्वारा एक अभियान के तहत छापेमारी करायी जा रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कई लोग इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, शीघ्र ही उनके ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.