बिना जीपीएस और सीसीटीवी के कैश वैन दे रहीं बड़ी घटना को दावत
बेतिया : बैंकिंग कार्यों में उपयोग हो रहे कैश वाहन न तो किसी सुरक्षा मानक को मान रहे हैं. न ही परिवहन विभाग के नियमों को ही अपना रहे. ऐसे में बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ी बड़ी घटनाएं हमेशा ही संभावित हैं. यह सब सामने तब आया जब नगर थाना के गश्ती दल ने एसबीआई मुख्य शाखा के बाहर खड़े कैश वैन की तलाशी ले ली.पुलिस के अनुसार इन गाड़ियों में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं था. वैन में न तो जीपीएस लगा था.
न ही सीसीटीवी ही लगे थे. लापरवाही का आलम यह था कि वैन में ड्यूटी कर रहे गार्ड अपनी वर्दी में भी नहीं थे. सिविल ड्रेस में गार्ड व गाड़ी चालक बिना गाड़ी के कागजात के ही बैंक में पैसे लेने पहुंच गये थे. इतनी गंभीर गलतियां कर यह वाहन रोज ही बैंक का कैश लेकर ठिकानों पर पहुंचाते रहे हैं. मौके से पुलिस टीम ने इन दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इनमें एक कैश वैन सीएमएस सिक्योरिटिज का है और दूसरा एसआईएस एजेंसी का. इन गाड़ियों में तो सीएमएस एजेंसी के गाड़ी की स्थिति देखकर पहले तो पुलिस को संदेह हुआ कि क्या इतनी जर्जर गाड़ी में कैश ले जाने की सही व्यवस्था है. जब पुलिस ने इसकी जांच की तो सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर संचालित हो रहे कैश वैन सेवाओं का खुलासा हुआ. जब्त किये गये वाहन को नगर थाना ने अपने कब्जे में रखा है.
इसमें एक वैन का रजिस्ट्रेशन यूपी का है तो दूसरा बिहार का. थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि दोनों पुलिस की सक्रियता के कारण ही यह मामला सामने आ सका है. बाकी वाहनों की जांच को लेकर भी पुलिस चौकस है.बिना कागजात व सुरक्षा इंतजाम के संचालित हो रहे कैश वाहन पकड़े जाने की जानकारी नगर पुलिस ने परिवहन विभाग को दी है. थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि इन वाहनों ने परिवहन नियम तोड़े हैं, इसको लेकर विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. ताकि विभाग संबंधित मामले में कार्रवाई कर सके व वाहनों को लेकर जुर्माना लगा सके.