नरकटियागंज : चनपटिया में 28 लाख रुपये समेत एटीएम की चोरी का मामले का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था कि नरकटियागंज में लुटेरों ने ढाई लाख रुपये समेत एटीएम उखाड़ ले गये हैं.
Advertisement
नरकटियागंज में एटीएम को उखाड़ ले गये चोर
नरकटियागंज : चनपटिया में 28 लाख रुपये समेत एटीएम की चोरी का मामले का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था कि नरकटियागंज में लुटेरों ने ढाई लाख रुपये समेत एटीएम उखाड़ ले गये हैं. बदमाशों ने यहां के धुमनगर चौक अवस्थित टाटा इंडिकेस के एटीएम मशीन को उखाड़ अपने साथ लेकर चले गये. गुरुवार […]
बदमाशों ने यहां के धुमनगर चौक अवस्थित टाटा इंडिकेस के एटीएम मशीन को उखाड़ अपने साथ लेकर चले गये. गुरुवार की सुबह सूचना मिलते ही एसडीएम चंदन चौहान, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे और शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सदल बल धुमनगर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. एटीएम लूट में शामिल बदमाशों की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगला जा रहा है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बदमाशों ने नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर धुमनगर चौक के पास टाटा इंडिकेश के एटीएम मशीन को उखाड़ अपने साथ लेकर चले गए. गुरुवार की सुबह जब आस पास के दुकानदारों ने एटीएम का शटर खुला हुआ देखा और उसमें मशीन के पार्टस बिखरे होने की सूचना पुलिस को दी. शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि एटीएम मशीन लूट कांड में पांच से छह बदमाश हो सकते है.
मशीन वजनी होता है और उसे एक या दो लोग नहीं उठा सकते. एटीएम लगाने वाली कंपनी के कर्मियों से इस बारे में जानकारी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में 2 लाख 60 हजार 500 रुपये 25 सितंबर को था. मशीन में कब और कितना रुपया रखा गया इस बारे में भी छानबीन और पड़ताल जारी है.
आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से कई अहम जानकारी हाथ लगी है जिससे घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पास पहुंचने में मदद मिलेगी. इधर शहर में इस प्रकार की हुई पहली घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बहरहाल पुलिस मामले में शामिल बदमाशों और गिरोह को चिन्हित करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement