नरकटियागंज के पिपरा चानकी गांव से सात गिरफ्तार, भेजे गये जेल
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चान की गांव में 5 सितंबर को हुए पुलिस टीम पर हमला व बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर दो युवकों की पिटाई मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 22 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें से सात लोगों को घटना में शामिल होने का दोषी पाये जाने पर शनिवार को जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर जिन लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमे चानकी पिपरा गांव निवासी पप्पू कुमार, फरमान अंसारी, निसार खान, शहनवाज आलम, इरफान आलम, निहाल आलम तथा एजाज अहमद शामिल है. सभी लोगों को बच्चा चोरी के झूठे आरोप में निर्दोष व्यक्ति को मारने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने तथा दलित उत्पीड़न मामले के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया की बच्चा चोरी की अफवाह व कानून हाथ मे लेने वालों को किसी कीमत पर नही बख्शा जाएगा. किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह आरोप लगा कर बंधक बनाना व पिटाई करना कानूनन अपराध है. मौके पर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा भी मौजूद रहे.