बेतिया : मटियरिया थाना के कुम्हवा गांव में गुरुवार की देर रात गन्ने के खेत की रखवाली कर रहे किसान बंधू महतो (55) को भालू ने हमला बोल घायल कर दिया है. बंधू को दाहिने पैर में जख्म है. उसे मेडिकल कलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने बताया कि बंधु महतो का उपचार किया जा रहा है.
घायल बंधू महतो ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग नौ बजे के करीब वह वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में रखवाली कर रहा था. ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में बंधू महतो को बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है.