मायूस लौटे मरीज
बेतिया :गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में शनिवार को अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका. सेंटर तो खुला, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका. इसका कारण चिकित्सकों की अनुपस्थिति बताया गया. अल्ट्रासाउंड नहीं होने से दर्जनों मरीज मायूस लौट गए. विभागीय कर्मियों की मानें तो मेल मेडिकल वार्ड स्थित अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक शनिवार को छ़ुट्टी पर थे.
नतीजतन अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका. मरीज तो आए, लेकिन बिना इलाज वापस लौट गए. चनपटिया चुहड़ी निवासी अल्लाउदीन अंसारी, मच्छरगांवा के मंगल पासवान, बैरिया के नथुनी महतो आदि ने बताया कि वे विगत कई दिनों बीमार हैं. सभी ने अस्पताल आकर चिकित्सक से इलाज कराया. चिकित्सक ने उन्हे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. वे अल्ट्रासाउंड कराने मेडिकल कॉलेज स्थित सेंटर पर गए, लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने चिकित्सक के नहीं होने की बात कह वापस लौटा दिया. इसके लिए दूसरे दिन आने को कहा गया है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज की हालत आए दिन खस्ता होती जा रही है. यहां सुधार के नाम पर उपकरणों की खरीद एवं अन्य स्तर पर कवायद जारी है. पूरा सिस्टम इसके लिए लगा हुआ है. ऐसा ढोल हर दिन पीटा जा रहा है. मरीजों के इलाज के नाम पर मोटी रकम भी खर्च की जा रही है, लेकिन इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. कभी पैथोलॉजी जांच तो कभी एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड पर ब्रेक कोई नई बात नहीं है. विगत कई सप्ताह से मामूली जेली की वजह से अल्ट्रासाउंड पर विराम लगा था.