19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर छह बीडीओ से जवाब-तलब

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मांगा जवाब बेतिया :अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण न्यायालय में विभिन्न परिवादों के सुनवाई में उपस्थित नहीं होने में छह बीडीओ फंस गये हैं. मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा रानी ने सभी से जवाब तलब की है. पूछा है कि आखिर वह मामलों की सुनवाई में क्यों […]

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मांगा जवाब

बेतिया :अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण न्यायालय में विभिन्न परिवादों के सुनवाई में उपस्थित नहीं होने में छह बीडीओ फंस गये हैं. मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा रानी ने सभी से जवाब तलब की है. पूछा है कि आखिर वह मामलों की सुनवाई में क्यों उपस्थित नहीं हो रहे हैं. जिससे की इन मामलों का निष्पादन किया जा सके.

जिन बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसमें मझौलिया, योगापट्टी, नौतन, बैरिया, बेतिया व चनपटिया बीडीओ शामिल है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया है कि संबंधित प्रखंड क्षेत्र से कई परिवाद दायर हुआ है. लेकिन सुनवाई के क्रम में कोई प्रतिनिधि या अधिकारी नहीं पहुंच पा रहे है. जिसके कारण बिना किसी ठोस कार्रवाई के केवल मामलों का विस्तारित किया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सभी बीडीओ से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें