गौनाहा : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजड़ा के प्रांगण में हो रहे अतिक्रमण व जलजमाव का निरीक्षण शुक्रवार को अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने किया. मौके पर सहोदरा थानाध्यक्ष धनञ्जय कुमार सिंह, सीआई उपेंद्र राय समेत पुलिस बल मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सीओ ने अतिक्रमणकारियों को डांट पिलाते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है. साथ ही हल्का कर्मचारी से जमीन का विवरण मांगा है.
ज्ञात हो कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजड़ा के परिसर में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा पशुओं को बांधकर अतिक्रमण किया जारी है. पशुओं को बांधने से विद्यालय परिसर में गड्ढे हो गए हैं. इससे पूरे परिसर में जल जमाव हो गया है. इस कारण छात्रों को विद्यालय आने व जाने में काफी कठिनाई हो रही है.
इसी अतिक्रमण को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजीव कुमार यादव ने पूर्व में सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया था. इस आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी ने विद्यालय के अतिक्रमण की जांच की. सीओ ने बताया कि हल्का कर्मचारी से जमीन संबंधी रिपोर्ट मांगी गयी है.