लुटेरों के पास से देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, हुंडई कार व सेलफोन जब्त
Advertisement
लूट की साजिश रचते तीन लुटेरे पकड़े गये, दो फरार
लुटेरों के पास से देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, हुंडई कार व सेलफोन जब्त बेतिया : लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को बेतिया पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. एसपी जयंत कांत ने बताया कि बैरिया […]
बेतिया : लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को बेतिया पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.
एसपी जयंत कांत ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के हट सरैया निवासी नीरज कुमार उर्फ नमन, मनीष कुमार तथा मनोहर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा और एक खाली कारतूस एवं प्रयुक्त की जा रही हुंडई कार बीआर डब्लयू-3033 व एक सेलफोन जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही चौक के समीप एक हुंडई कार पर पांच पांच युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हैं.
इनके द्वारा किसी आपराधिक वारदात की योजना बनायी जा रही है. सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर बुधवार को वहां छापेमारी की गई. पुलिस की गाड़ी देख कार में सवार व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पीछा कर डूमरिया बांध पर कार सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया गया. जबकि उनके साथी दो बदमाश गन्ने के खेत का लाभ उठा भागने में सफल रहे.
पकड़े गये युवकों की तलाशी के दौरान नीरज कुमार उर्फ नमन राज के पास से एक अवैध पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुआ. पुलिस पिस्तौल, कारतूस व कार को जब्त कर ली. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के शराब के अवैध धंधा में भी लिप्त होने की जानकारी मिली है. ये उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाते थे और अब अपने बचाव के लिए अवैध पिस्तौल कारतूस और चोरी की गाड़ी रखे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement