9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज से सिकटा-मैनाटाड़ का संपर्क कटा

लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, एप्रोच पथ ध्वस्त होने से आवागमन में परेशानी नरकटियागंज : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां अपने पूरे उफान पर है. शुक्रवार को नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर करताहा नदी पर बना एप्रोच ध्वस्त हो गया. इस कारण सिकटा-मैनाटाड़ का नरकटियागंज से सड़क संपर्क भंग […]

लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, एप्रोच पथ ध्वस्त होने से आवागमन में परेशानी

नरकटियागंज : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां अपने पूरे उफान पर है. शुक्रवार को नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर करताहा नदी पर बना एप्रोच ध्वस्त हो गया. इस कारण सिकटा-मैनाटाड़ का नरकटियागंज से सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं पंडई नदी का पानी शुक्रवार को शहर के सीओ नगर में प्रवेश कर गया है. इस वार्ड के लोग बाढ़ के खतरे को देखते हुए कृषि बाजार में शरण ले रहे हैं. एसडीएम चंदन चौहान ने करताहा नदी पहुंच कर ध्वस्त एप्रोच का जायजा लिया.
एसडीएम ने बताया कि करताहा नदी पर बने पुल का एप्रोच लगातार हो रही बारिश और नदी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि से ध्वस्त हो गया है. अभी तक किसी प्रकार के जान माल का नुकसान की खबर नहीं है. अनुमंडल के सभी पांच अंचलों के सीओ को बचाव व राहत कार्य में लग जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इधर, पहाड़ी नदियों हड़बोड़ा, बलोर व पंडई नदी के उफान से लोगों में दहशत का माहौल है.
पंडई नदी में पानी के उफान को देखकर ग्रामीण क्षेत्र के बैरिया, बरगजवा, विशुनपुरवा, कटघरवा, राजपुर, कोइरगावा, शहरी क्षेत्र के सीओ नगर, नया टोला, पिपररा दिउलिया, नंदपुर खोड़ी आदि वार्ड के लोग सहमे हुए है. इधर, एसडीएम के निर्देश के आलोक में बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार जायजा लेने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें