मझौलिया : मोतीलाल राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात्रि तीन कमरों की खिड़की एवं एक कमरे का मेन गेट का ताला तोड़कर बृहद पैमाने पर चोरी की गई है. प्रधानाध्यापक मो. शिबली द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है. विद्यालय से चोरी गये सामानों में 4 सीलिंग फैन, एक्साइड कंपनी की बैटरी, लकड़ी का 4 फीट का बूटा, खेल सामग्री, विद्यालय अभिलेख, चापाकल के 3 हेड आदि शामिल हैं.
चुलाई शराब के 50 पाउच के साथ दो धराये : बैरिया . पुलिस ने गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान नौतन थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव से लाये जा रहे चुलाई के 50 पाउच के साथ बैरिया गांव के समीप दो कारोबारियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये कारोबारी भेड़िया के नंद किशोर महतो तथा भुटा महतो बताया जा रहे हैं.