नरकटियागंज : साइबर अपराधियों ने नन्हकार गांव के कृष्णा साह के खाते से 1.18 लाख रुपया उड़ा लिया है. मामले में कृष्णा ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसका खाता एसबीआइ बैंक में है. कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताया और कहा कि आपके बैंक का एटीएम पुराना हो गया है. अपने एटीएम नंबर का अंतिम वाला पांच अंक बताओ, तुम्हें नया एटीएम मिल जाएगा.
उसकी बातों में आकर इसने एटीएम का पांच अंक बता दिया. उसके बाद इसके खाते से एक लाख 18 हजार 292 रुपए की निकासी अवैध रूप से कर लिया. पीड़ित ने आवेदन में यह भी बताया है कि खाते से रुपए की निकासी 24 बार में की गई है. जब वह गुरूवार को पैसा निकालने एटीएम में गया तो उसको पता चला कि इसके खाते में पैसा हैं ही नहीं.
बैंक में जाकर निकासी की गई पैसे की डिटेल निकलवाया. जिसमें 24 बार में उक्त सभी पैसा अपराधियों ने अलग अलग जगहों से इसके खाते से उड़ा लिया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है. मामला साईबर क्राईम का है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.