नौतन : थाना क्षेत्र के मडुआहा गांव में एक बारह वर्षीय किशोर नीतीश कुमार को जान मारने की नीयत से फरसा व दबीला से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना गुरूवार दस बजे दिन की बताई गयी है.
Advertisement
किशोर पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
नौतन : थाना क्षेत्र के मडुआहा गांव में एक बारह वर्षीय किशोर नीतीश कुमार को जान मारने की नीयत से फरसा व दबीला से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना गुरूवार दस बजे दिन की बताई गयी है. घायल किशोर को परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल पहुंचाया, जहां चिंताजनक […]
घायल किशोर को परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल पहुंचाया, जहां चिंताजनक स्थिति में इलाज जारी है. इस बीच मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित मोहित कुमार राम 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत घायल किशोर के पिता मडुआहा निवासी राजेश राम ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनका लड़का गुरुवार की सुबह पूर्व दिशा की ओर से अपने घर साइकिल से आ रहा था, तभी रास्ते में मोहित कुमार राम, माधुरी देवी, अनु कुमारी व तनु कुमारी फरसा व दबीला से प्रहार कर नाक, गर्दन सहित अन्य शरीर के अंगों को लहुलूहान कर दिया. घायल किशोर के चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपित भाग निकले.
घायल युवक को थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित मोहित कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुये अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement