मोतिहारी : शहर में मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. चांदमारी चौक से एमएस कॉलेज तक कदम-कदम पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी. शरण द्वार के पास मुख्य सड़क पर ड्राॅपगेट था. वहां पुलिस ऑफिसर के अलावा एसएसबी जवान चौकस थे. उससे आगे किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाइकर्स टीम शहर में लगातार भ्रमणशील थी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व सदर डीएसपी एमएम मांझी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
उधर बंजरिया पुराना ब्लॉक ऑफिस के पास भी ड्राप गेट था. बेतिया व रक्सौल से आने वाली तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियों को रेलवे ढाला होकर निकाला जा रहा था. ब्लॉक आॅफिस से लेकर चांदमारी शरण द्वार तक की मुख्य सड़क पर सन्नाटा परसा था. सड़क पर दिन भर सिर्फ अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही. शहर के चौक-चौराहे पर भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगी थी. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच एमएस कॉलेज में पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ.