बहरागोड़ा : एनएच 18 पर केशरदा में हुई घटना
धालभूमगढ़ निवासी चालक रांटू सिंह एमजीएम रेफर
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-18 पर केशरदा के पास पिकअप वैन (जेएच 05 एडी 1701) पुलिया से टकरा कर सड़क किनारे पलट गयी. इससे धालभूमगढ़ निवासी चालक रांटू सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया.
जहां डॉ सावित्री रानी ने प्राथमिक इलाज के बाद रांटू को एमजीएम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ से घरेलू राशन लेकर पिकअप वैन बहरागोड़ा की ओर जा रही थी. इस दौरान केशरदा के पास वैन असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गयी. इसके अलावा एक दूसरी घटना में बैंक ऑफ इंडिया के पास दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिससे बेंदा निवासी पंकज माइति के कंधे में चोट आयी है. परिजन पंकज को इलाज के लिए बारीपदा ले गये है.