बेतिया : लोक सभा निर्वाचन के लिए स्टेशन चौक पर बनाए गए बैरियर से जबरन गाड़ी प्रवेश करने को लेकर वाहन मालिक ने पहले तो पुलिस जवानों और पदाधिकारियों से बहस की और फिर पुलिस कर्मियों से जा उलझे.
Advertisement
नो-इंट्री में प्रवेश से रोकने पर पुलिस से उलझ पड़े आप नेता
बेतिया : लोक सभा निर्वाचन के लिए स्टेशन चौक पर बनाए गए बैरियर से जबरन गाड़ी प्रवेश करने को लेकर वाहन मालिक ने पहले तो पुलिस जवानों और पदाधिकारियों से बहस की और फिर पुलिस कर्मियों से जा उलझे. आरोप है कि इस दौरान महिला सिपाहियों से भी बदसलूकी की गई और पुलिस कर्मियों से […]
आरोप है कि इस दौरान महिला सिपाहियों से भी बदसलूकी की गई और पुलिस कर्मियों से हाथापाई भी की गई. इससे पुलिस बल के एक सिपाही का सेलफोन टूट गया. इतना ही नहीं उन्हें रोकने पर ड्राइवर व गाड़ी मालिक बानुछापर ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद तथा मुफ्फसिल अंचल के अनिल कुमार से भी उलझ गए. मामला मंगलवार का है.
मामले में पुलिस ने सिकटा थाना क्षेत्र के कुर्सी बरवा निवासी मोहम्मद औरंगजेब व इनके भाई मोहम्मद इफ्तेखार को गिरफ्तार कर ली है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है डस्टन गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार मोहम्मद औरंगजेब आम आदमी पार्टी के नेता बताये जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी अर्जुन कुमार ने बताया कि मोहम्मद औरंगजेब आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष है. हालांकि इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरूण शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल नहीं लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement