उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, शराब की दर्जनभर भठियां ध्वस्त
Advertisement
उदयपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में शराब फैक्ट्री का खुलासा
उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, शराब की दर्जनभर भठियां ध्वस्त सरैयामन जंगल में चोरी-छिपे बनायी जा रही थी शराब 60 लीटर शराब जब्त, 32 सौ लीटर का कच्चा माल किया गया नष्ट बेतिया : उत्पाद विभाग की टीम ने उदयपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सरैया मन के जंगलों के किनारे छापेमारी कर चोरी-छिपे चलाए जा रहे […]
सरैयामन जंगल में चोरी-छिपे बनायी जा रही थी शराब
60 लीटर शराब जब्त, 32 सौ लीटर का कच्चा माल किया गया नष्ट
बेतिया : उत्पाद विभाग की टीम ने उदयपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सरैया मन के जंगलों के किनारे छापेमारी कर चोरी-छिपे चलाए जा रहे करीब दर्जनभर से ज्यादा शराब की भाटियों को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान टीम ने सात लीटर चुराई शराब जब्त की है. जबकि 3200 लीटर शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चे माल को नष्ट किया गया है. छापेमारी शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में की गई. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की सरैयामन के जंगलों के किनारे चोरी छिपे शराब की भठ्ठियां चलाई जा रही हैं.
भट्टियों में शराब निर्माण कर इसे आसपास के क्षेत्रों में खपाया जा रहा है. सूचना के आलोक में अधीक्षक में वहां छापेमारी की. जंगली क्षेत्र के करीब दो किलोमीटर के दायरे में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां चोरी-छिपे बनाए गए दलदल भर से ज्यादा शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया. टीम ने वहां से 60 लीटर देसी शराब जब्त की. जबकि 3200 लीटर लिक्विड, गुड, छोआ आदि को भी नष्ट कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान शराब धंधेबाज फरार हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement