बेतिया : शहर के पिउनीबाग मोहल्ले से एक 13 वर्षीय लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लड़की के नाना ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उनकी नतिनी बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब 20 दिन पहले उनके घर आई थी. वह पिउनीबाग में रह रही थी.
इधर कुछ दिन पहले घर के सभी लोग खाना खाकर सोए थे. सुबह में मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर जब उसके नाना घर आए तो देखा की नतिनी गायब है. आसपास और रिश्तेदारी में खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चला. लड़की के नाना ने आशंका जताई है कि किसी ने उनकी नतिनी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी मोहल्ले से एक नाबालिक लड़की का लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लड़की के पिता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.