बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत स्थापना प्रशाखा के लिपिक फकरे आलम को गुरुवार को निगरानी की टीम ने एक लाख 77 हजार 900 घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने फकरे आलम को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने कर्मचारी कक्ष में रिश्वत की रकम लेकर आलमारी में रख चुका था.
निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि योगापट्टी प्रखंड के डीही ढबेलवा निवासी कैसर अली नियाजी ने शिकायत की थी कि मदरसा शिक्षकों के बंद पड़े वेतन की एरियर राशि का भुगतान करने के लिए स्थापना डीपीओ के क्लर्क फकरे आलम ने कमीशन के तौर पर भारी राशि की मांग की है. शिकायत के आलोक में निगरानी ने इसका सत्यापन किया, तो मामला सत्य पाया गया.