बैरिया : चोरी का झूठा मुकदमा कर नाबालिग बच्चों को फंसाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वकील राय ने थाने में आवेदन देकर पढ़ने वाले दो नाबालिग मासूम बच्चों बिट्टू व सोनू पर झूठा चोरी का मुकदमा कर दिए हैं. जाच में पहुंचे अंचल निरीक्षक से ग्रामीणों ने बताया कि वकील राय एवं लालबाबू राय, ओम प्रकाश राय द्वारा आम रास्ता पर चाहरदीवारी का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है.
इसके विरोध में अभियुक्त के पिता दीनानाथ साह समेत ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. इसके फलस्वरूप अंचलाधिकारी जांच कर अतिक्रमण हटाने का नोटिस इन लोगों को दिया. आवेदक दीनानाथ शाह पर दबाव बनाने के लिए उनके पुत्रों पर झूठा मुकदमा किए हैं.
ताकि अतिक्रमण का मामला शांत हो जाए. इस संबंध में ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक को भी दिया है. आवेदन में मांग किया गया है कि झूठा मुकदमा करने वाले वकील राय पर कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं स्थानीय मुखिया नवीन कुमार ने भी झूठे मुकदमे की निंदा करते हुए कहा है कि लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत है. वकील राय के यहां कहीं चोरी नहीं हुई है. बच्चों को साजिश के तहत फंसाया गया है.