Advertisement
युवा राजद के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों पर गिरफ्तारी वारंट
बेतिया : युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव तथा उनके दो भाइयों विजय यादव व मुन्ना यादव के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट निर्गत होने के बाद मुफस्सिल पुलिस सक्रिय हो गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि न्यायालय से परवतिया टोला निवासी इंद्रजीत यादव, विजय यादव व मुन्ना यादव की गिरफ्तारी […]
बेतिया : युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव तथा उनके दो भाइयों विजय यादव व मुन्ना यादव के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट निर्गत होने के बाद मुफस्सिल पुलिस सक्रिय हो गयी है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि न्यायालय से परवतिया टोला निवासी इंद्रजीत यादव, विजय यादव व मुन्ना यादव की गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त हुआ है. तीनों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.मामला यह है कि परवतिया टोला निवासी जितेंद्र यादव ने मुफस्सिल थाने में धोखाधड़ी व रंगदारी की धारा के तहत तीनों भाइयों के खिलाफ 26 अक्तूबर 2018 को एफआईआर दर्ज करायी थी.
आरोप था कि जितेंद्र यादव की जमीन पर जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो तीनों आरोपित 5-10 अज्ञात लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ वहां पहुंच गए. निर्माण कार्य को रूकवा दिया. वहीं धमकी दी कि 15 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं दोगे तो जमीन से हाथ धोना पड़ेगा.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. अब कोर्ट से इस मामले में इंद्रजीत व इनके भाइयों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इस संदर्भ में युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मामले में डीआईजी स्तर से रिसुपरविजन का आर्डर पुलिस को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement