बेतिया : मुफस्सिल थाने के पिपरा पकड़ी गदियानी टोला में दहेज में एक लाख रुपया व भैंस की मांग को लेकर मीना देवी (27) को उसके पति ने मारपीट कर जलाने का प्रयास किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मीना देवी की शिकायत पर उसके पति संजय यादव को नामजद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. एफआईआर में मीना ने बताया है कि उसकी शादी 2012 में संजय यादव से हुई थी. पांच वर्ष की एक पुत्री तथा तीन माह का एक पुत्र है.
इधर, छह माह से दहेज में एक लाख रुपया व भैंस के मांग को लेकर पति प्रताडित करता था. 24 मार्च को पति ने मारपीट कर मीना देवी को जलाने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों के आने के बाद उसकी जान बची.