बेतिया : लोक सभा चुनाव को देखते हुए बैंकों से होने वाले हर लेन-देन पर भी अब निर्वाचन की नजर होगी. अब सभी बैंकर्स एक लाख से अधिक लेन-देन की जानकारी जिला निवार्चन को देंगे. इतना ही नहीं अब लोक सभा के प्रत्याशियों को स्वयं नया खाता बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया गया है. इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ जिला के सभी बैंकर्स के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने उक्त बैठक में सभी बैंकर्स को बताया गया कि सभी प्रकार के लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखी जाय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स को निदेश दिया गया कि वैसे खाता जिसमें निकट भविष्य में 1 लाख रुपये का लेन-देन नहीं हुआ है, यदि लेन-देन किया जाता है तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाय. इसके साथ ही 10 लाख रुपये से उपर की सभी लेन-देन की सूचना भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक रूप से दी जाय.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा स्वयं नया बैंक खाता खुलवाया जायेगा. जिसमें बैंकर्स सहायता प्रदान करेंगे. इसमें उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, व्यय कोषांग शामिल हुए.