बेतिया : नगर के गंडक कालोनी स्थित मध्य विद्यालय में पढ़नेवाली तीन छात्राअों का सामूहिक अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बतया कि हरिवाटिका निवासी महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बरवत के रमेश कुमार को नामजद किया गया है.
लड़कियों की बरामदगी के लिए रमेश के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वादिनी ने प्राथमिकी में कहा है कि 18 मार्च को उनकी 13 साल की नतीनी दो सहेलियों के साथ बैंक के खाते में राशि का पता लगाने के लिए गयी थी, लेकिन वापस नहीं आयी. खोजबीन की गयी तो बरवत निवासी रमेश के संबंध में पता चला कि उसी ने तीनों को अगवा कर लिया है.
रमेश से बातचीत में उसने लड़कियों को वापस करने की बात कही थी, लेकिन वापस नहीं किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आंरभ की गयी है. रमेश अपने घर से फरार है.