बेतिया : अपने भाइयों तथा बहनोई पर हथियार के बल पर पिता के अपहरण करने का आरोप लगाकर स्टेशन पोखरा निवासी राकेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक परीक्षेत्र का है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में राकेश कुमार के आवेदन के आलोक में उसके भाइयों, बहनोई व कुछ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में राकेश ने अपने भाई दिवाकर कुमार, शैलेंद्र कुमार, बहनोई राजीव नंदन सहाय, ड्राइवर मनु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. राकेश ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह स्टेशन चौक पोखरा का स्थाई निवासी है.
उनके भाई घर इंडस्ट्रियल एरिया में है. इनका आरोप है कि 21 मार्च को आरोपी शस्त्र के साथ इंडस्ट्रियल एरिया में गए और घर का ताला तोड़कर जबरन घर में प्रवेश कर गए. उस समय उनके पिता शत्रुघ्न प्रसाद घर में सोए थे. आरोपियों ने धक्का मुक्की कर उनके पिता को अगवा कर लिया. घर में रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिये.