कलेक्शन लेकर लौट रहा था भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का कर्मी
बेतिया : बदमाशों ने भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी अजय शर्मा से 76051 रूपये लूट लिया है. घटना कालीबाग ओपी क्षेत्र के नगदहिया गांव के समीप की है. अजय बगहा का रहने वाला है. वह कंपनी में रुपए कलेक्शन करने का काम करता है. मामले में अजय ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार अजय कुछ गांव में भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का रुपया कलेक्शन किया. फिर वह नकदहिया गांव में आया और इस गांव में भी कुछ रुपए कलेक्ट किया है. शाम करीब 7:30 बजे रुपए को बैग में रख बैग बाइक की सीट पर बांध कंपनी की ओर निकल गया. जैसे ही वह गांव के बगीचा के समीप आया.
इसी दौरान पीछे से एक बदमाश आया और रुपये भरा बैग झपट्टा मारकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गया. तब अजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात की हालांकि वहां कुछ नहीं मिला. इस बाबत कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
