परीक्षा नियंत्रक का भी किया पुतला दहन
Advertisement
रिजल्ट में गड़बड़ी को ले छात्रों ने वीसी का फूंका पुतला
परीक्षा नियंत्रक का भी किया पुतला दहन स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप बेतिया : स्थानीय आरएलएसवाई कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पुतला हदन किया. विवि के परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण व कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव का पुतला दहन कर रहे छात्रों ने स्नातक तृतीय खंड […]
स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप
बेतिया : स्थानीय आरएलएसवाई कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पुतला हदन किया. विवि के परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण व कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव का पुतला दहन कर रहे छात्रों ने स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया. इसका नेतृत्व कर रहे कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार व नगर मंत्री चंदन सैनी ने रिजल्ट में छात्रों को बड़े पैमाने पर पेंडिंग, प्रमोटेड व फेल किया गया है.
परिषद के विभाग संयोजक व सीनेट के सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने कहा कि विश्वविद्यालय में चंपारण के अधिकांश महाविद्यालयों के छात्रों का रिजल्ट गड़बड़ कर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण किया जाता है. इस सबके लिए उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट बार-बार गड़बड़ी कर छात्रों से मोटी रकम वसूलने का काम विवि में लगातार जारी है. प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अभिषेक यादव व राहुल पांडे ने बताया कि कॉमर्स संकाय के कॉलेज के 390 छात्रों को जीएस में अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है. जबकि इन छात्रों ने जीएस की परीक्षा दी है.
सोनु यादव व राहुल कुमार कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अगर संशोधित रिजल्ट घोषित नहीं करती है तो परिषद महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर चंदन सिंह, मोहित कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, श्याम कुमार, अरुण कुमार, प्रियांशु राज, मोहित सिंह, आकाश राज, अक्की कुमार, दीपक पाठक, राहुल राम, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement