10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को किया घर से गायब पति समेत आठ लोग नामजद

मझौलिया : दहेज के लिए विवाहिता को गायब कर देने के मामले में विवाहिता के पिता ने थाना में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में चनपटिया थाना क्षेत्र के बनवा टोला निवासी जितेंद्र दूबे ने आवेदन में लिखा है कि उनकी बेटी की शादी थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत स्थित […]

मझौलिया : दहेज के लिए विवाहिता को गायब कर देने के मामले में विवाहिता के पिता ने थाना में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में चनपटिया थाना क्षेत्र के बनवा टोला निवासी जितेंद्र दूबे ने आवेदन में लिखा है कि उनकी बेटी की शादी थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत स्थित बनकट मुसहरी निवासी प्रिंस शुक्ला से 12 मई 2018 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी.

शादी में उपहार स्वरूप आभूषण, कपड़ा, वाशिंग मशीन, फ्रिज, बर्तन समेत छह लाख रुपये का समान एवं दो लाख 30 हजार नगद दिया था. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. इधर 12 मार्च 2019 को ससुराल के परिजन तरफ से उन्हें सूचना दी गई कि आपकी बेटी घर पर नहीं है. जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो पूछने पर परिजन धमकी देने लगे.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्रिंस शुक्ला, उनके पिता आनंद शुक्ला, आनंद शुक्ला की पत्नी, बच्चा शुक्ला एवं उनकी पत्नी रंजन शुक्ला एवं उनके सहयोगी मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी संजय तिवारी एवं उनकी पत्नी को आरोपित किया गया है. इन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें