सिकटा : बलथर थाना क्षेत्र के गोचरी पंचायत के टूनिया टोला पतुकुहिया गांव में अगलगी की एक घटना में 17 घर जलकर राख हो गये. अगलगी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है. आग को बुझाने के लिए 3 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. यह जानकारी […]
सिकटा : बलथर थाना क्षेत्र के गोचरी पंचायत के टूनिया टोला पतुकुहिया गांव में अगलगी की एक घटना में 17 घर जलकर राख हो गये. अगलगी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है. आग को बुझाने के लिए 3 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. यह जानकारी देते हुए सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि आग पहले राजेश्वर राउत उर्फ साधु राउत के घर में लगी. देखते देखते इसने अन्य घरों को अपने लपेटे में ले लिया.
हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. आग से राजेंद्र राउत, ब्रिज किशोर राउत, विनोद राउत, नंदू राउत, धनी लाल राउत समेत 17 व्यक्तियों के घर जले हैं. इस घटना में घर में रखे, कपड़ा, अनाज, जेवर आदि जलकर खाक हो गए हैं. घटनास्थल पर कैंप किये सीओ ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. मुखिया नवीन कुमार भारती ने बताया कि इस घटना में एक सिलेंडर ब्लास्ट किया है. इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने बताया कि अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी. इधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मिथिलेश कुमार, बलथर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, गोपालपुर थानाध्यक्ष शाहिद अनवर, सदर इंस्पेक्टर राकेश कुमार, पंचायत के मुखिया नवीन भारती घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
नौतन : अंचल क्षेत्र के डबरिया परसौनी गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में चार घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना थाना को दी गयी. जहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तुरंत भेजा गया. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में मंगल बैठा, परसन बैठा, गणेश बैठा व भरोस बैठा के घर समेत घर में रखे आनाज, कपड़े, बर्तन व नकदी समेत सब कुछ जलकर राख हो गये.
मुखिया पति धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की खबर थाना से लेकर अंचलाधिकारी तक दे दी गयी है तथा पंचायत के स्तर पर पीड़ितों के बीच राहत पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद पूरे गांव में मायूसी छायी हुई है. अंचलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.