बेतिया : लोकसभा चुनाव को देखते हुए परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है. शहर से लेकर गांव-गांव में मुहिम तेज हो गयी है. शनिवार को डीटीओ राजेश कुमार ने एमवीआई सुनील कुमार व प्रवर्तन अवर निरीक्षक संदीप कुमार के साथ हरिवाटिका चौक पर वाहन जांच किया. इस दौरान बाइक चालकों का हेलमेट व चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट के साथ कागजात की भी जांच की गयी.
बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट के लिए हाथों हाथों जुर्माना लगाया जा रहा था. मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के डाटा ऑपरेटर प्रियरंजन कुमार रसीद काट कर हाथों हाथ राजस्व की वसूली कर रहे थे. डीटीओ ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर रोज बाइक व छोटे-बड़े सभी वाहनों के कागजात आदि की जांच की जाएगी, जो लगातार जारी रहेगा. किसी भी सूरत में बिना नंबर, बिना हेल्मेट व कागजात के बगैर वाहनों का परिचालन नहीं होना है.
डीटीओ ने कहा कि हरिवाटिका के बाद छावनी चौक, लौरिया, चनपटिया, महना आदि कई जगहों पर जांच अभियान चलायी गयी. डीटीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान दर्जनों बाइक चालकों से लगभग 48 सौ रुपया व अधूरे कागजात के लिए एक ट्रैक्टर चालक से 31 हजार रुपया राजस्व की वसूली हुई.