Advertisement
चंपारण के 126 अपराधियों पर लगेगा सीसी एक्ट
बेतिया : होली व लोकसभा चुनाव को ले शराब के धंधेबाजों के साथ अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है. चंपारण से जुड़े नेपाल व यूपी सीमा पर विशेष सतर्कता को ले एसएसबी अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है. आईजी नैय्यर हसनैन खां ने बताया कि 126 अपराधियों पर सीसी एक्ट(क्राइम कंट्रौल एक्ट) के […]
बेतिया : होली व लोकसभा चुनाव को ले शराब के धंधेबाजों के साथ अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है. चंपारण से जुड़े नेपाल व यूपी सीमा पर विशेष सतर्कता को ले एसएसबी अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है. आईजी नैय्यर हसनैन खां ने बताया कि 126 अपराधियों पर सीसी एक्ट(क्राइम कंट्रौल एक्ट) के तहत प्रस्ताव भेजा गया है.
अनुमोदन के साथ ही आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी जायेगी. ये सभी अपराधी पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावा बगहा पुलिस जिला से जुड़े हैं, इनमें सर्वाधिक पूर्वी चंपारण के है. इधर चंपारण से जुड़े यूपी बोर्डर मार्ग के अलावा नेपाल खुली सीमा पर भी एसएसबी के साथ स्थानीय थाना को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
पूरे जोन में शराब की बरामदगी युद्ध स्तर पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि कहीं से किसी स्तर पर पुलिस की संलिप्तता सामने आयी तो वैसे अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. तस्करों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. कुछ मामले में यह बात सामने आ रही है कि शराब जब्ती के बाद तस्कर को छोड़ दिया जाता है. इस बिंदु पर सूक्ष्म जांच करायी जा रही है. होली व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए हर स्तर पर मुक्कमल तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement