Advertisement
पंद्रह कोर्ट बिल्डिंग का करेंगे शुभारंभ
बेतिया : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही 16 मार्च की शाम बेतिया आयेंगे. सर्किट हाउस बेतिया में विश्राम करेंगे. उसके बाद 17 मार्च को 10.30 बजे पूर्वाह्न में व्यवहार न्यायालय बेतिया के परिसर में नवनिर्मित पंद्रह न्यायालीय भवन का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उनके साथ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण जिले […]
बेतिया : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही 16 मार्च की शाम बेतिया आयेंगे. सर्किट हाउस बेतिया में विश्राम करेंगे. उसके बाद 17 मार्च को 10.30 बजे पूर्वाह्न में व्यवहार न्यायालय बेतिया के परिसर में नवनिर्मित पंद्रह न्यायालीय भवन का शुभारंभ करेंगे.
इस दौरान उनके साथ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण जिले के निरीक्षी न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्युलाल श्रीवास्तव ने दी.उन्होंने बताया कि इस उदघाटन के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. मुख्य न्यायाधीश के इस कार्यक्रम को लेकर न्यायालय परिसर में समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
मुख्य न्यायाधीश के स्वागत व समारोह को ऐतिहासिक बनाने तैयारी शुरू : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर स्थानीय न्यायालय में साफ-सफाई से लेकर भवनों का रंग-रोगन शुरू है. समारोह के मद्देनजर पंडाल का निर्माण आरंभ कर दिया गया है.
इसी तरह शुभारंभ को लेकर नवनिर्मित पंद्रह कोर्ट बिल्डिंग को सजाने व संवारने का कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य न्यायाधीश की स्वागत के लिए तैयारी हो रही है. इसके लिए न्यायालय के कई कर्मियों को जिम्मेवारी दी गयी है. समारोह को ऐतिहासिक रूप प्रदान करने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं.
नरकटियागंज व बगहा अनुमंडलीय कोर्ट का भी करेंगे निरीक्षण : जिला जज ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश का जिले में चार दिनों का कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान वे सबसे पहले मोतिहारी से बेतिया आयेंगे.
दूसरे दिन नवनिर्मित भवन का उदघाटन के बाद दो बजे अपराह्न वे नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे नरकटियागंज अनुमंडलीय कोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे 4.30 बजे हरिनगर बिलासपुर में पीली कोठी के लिए प्रस्थान करेंगे.
वहां वे रात्रि में विश्राम करेंगे. उसके बाद तीसरे दिन 18 मार्च को सुबह 8 बजे बगहा के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे अनुमंडलीय कोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वहां से 11 बजे दिन में वे वाल्मीकिनगर जायेंगे. जहां रात्रि विश्राम के बाद चौथे दिन 19 मार्च को 4 बजे शाम में मोतिहारी के लिए बेतिया होकर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement