बेतिया : शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में पुत्र ने आपसी विवाद को लेकर पिता को चाकू मार घायल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए हम लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार नरकटियागंज निवासी हरिश्चंद्र धागड़ मंगलवार की शाम अपने घर में बैठा हुआ था. उस उसी दौरान किसी बात को लेकर पुत्र माया धांगड़ से विवाद हो गया. इसके बाद उसने अपने पिता को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने हरिश्चंद्र को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है.