बेतिया : आचार संहिता लागू होते ही नगर में दो दिनों से होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने का अभियान शुरू हो गया है. एसडीएम विद्यानाथ पासवान व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा बैनर और पोस्टर हटाया जा रहा है.
Advertisement
चुनाव संबंधी जानकारी व शिकायतों के लिए 1950 करें डॉयल
बेतिया : आचार संहिता लागू होते ही नगर में दो दिनों से होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने का अभियान शुरू हो गया है. एसडीएम विद्यानाथ पासवान व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा बैनर और पोस्टर हटाया जा रहा है. नप ईओ श्री पवन ने […]
नप ईओ श्री पवन ने बताया कि निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर शहर में अभियान चला दो दिनों से बैनर और पोस्टर हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के होर्डिंग व बैनर लगाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
इस क्रम में राजनीतिक दलों के अलावा अन्य व्यवसायिक होर्डिंग व बैनर भी पटरियों पर लगाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन की ओर से सख्त निर्देश जारी किया गया हैं.
बताया कि अभियान के इस क्रम में नगर के बाजार समिति से हरिवाटिका चौक व बस स्टैंड होते हुए मुहर्रम चौक से सर्किट हाउस तक के सभी पोस्टर और बैनर हटा दिये गये है. जबकि सर्किट हाउस से एमजेके कॉलेज होते हुए सागर पोखरा तक के बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैनर पोस्टर यह अभियान पूरे नगर क्षेत्र में जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement